हरिद्वार, अगस्त 13 -- रोड़ी बेलवाला में ज्ञान गोदड़ी की जमीन को लेकर सिख समाज के अध्यक्ष सरदार जोगा सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने एसडीएम जितेंद्र कुमार से मुलाकात की। उन्होंने जमीन पर गुरुद्वारा और अस्पताल बनाने की योजना के बारे में प्रशासन बताया। अध्यक्ष सरदार जोगा सिंह ने कहा कि रोड़ी बेलवाला में स्थित ज्ञान गोदड़ी की जमीन काफी समय से आवंटित है। हर वर्ष सिख समाज यहां स्नान करने के लिए आता है, लेकिन प्रशासन हमें रास्ते में रोक देता है और आगे नहीं जाने देता। उन्होंने कहा कि यदि यह जमीन सिख समाज को सौंप दी जाए तो यहां एक भव्य गुरुद्वारा और अस्पताल बनाया जाएगा। इससे हरिद्वार में सेवा का बड़ा केंद्र स्थापित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...