विकासनगर, नवम्बर 5 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। हरिद्वार में ज्ञान गोदड़ी की मांग को लेकर हर साल गुरुनानक जयंती पर संगते हरिद्वार के लिए रवाना होती हैं। कुल्हाल बॉर्डर से भी सिख संगतों के हरिद्वार जाने की संभावना रहती है। जिसके कारण बुधवार को कुल्हाल बॉर्डर पर संगतों को रोकने के लिए पुलिस को सुबह से लेकर शाम तक पहरा रहा। इस दौरान पुलिस ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ से आने वाले वाहनों को सघन चेकिंग के बाद ही आने जाने दिया। दरअसल, हरिद्वार में ज्ञान गोदड़ी की स्थापना की मांग लंबे समय से चल रही है। इसको लेकर हर साल सिख समुदाय के लोग गुरुनानक जयंती पर हरिद्वार पहुंचने की कोशिश करते हैं। लेकिन उन्हें वहां जाने की अनुमति नहीं होती है। इसलिए हर साल बॉर्डर पर चेकिंग के निर्देश पुलिस को दिए जाते हैं। बुधवार को भी सुबह से लेकर शाम तक कुल्हाल बॉर्ड...