लखीमपुरखीरी, अगस्त 31 -- भीरा स्थित छाजूराम केन ग्रोवर्स इंटर कॉलेज में शनिवार को रोटरी क्लब द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिष्य का ज्ञान गुरु की पहचान नामक शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 68 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इन सभी प्रतिभागियों में से पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र तथा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा। तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र के साथ पेन शिक्षक दिवस पर भेंट किया जाएगा। इस अवसर पर अभिनीत अग्रवाल, प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी मिश्रा, रोटरी क्लब भीरा के अध्यक्ष अमनदीप सिंह, सचिव राहुल खन्ना, कोषाध्यक्ष अनुज गोयल, जय प्रकाश मिश्र, अंकित अग्रवाल, रामनारायण तिवारी, मनीष प्रजापति, प्रशांत गुप्ता, ध्रुव राज सिंह, शाहिद अली सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद र...