हरिद्वार, नवम्बर 14 -- जगजीतपुर स्थित ज्ञान गंगा अकादमी में शुक्रवार को बाल दिवस पर खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसकी शुरुआत प्रधानाचार्या मीरा पंचोली ने बाल दिवस की शुभकामनाएं देकर की। उन्होंने बच्चों के जीवन में खेलों का महत्व बताया। एक्टिविटी इंचार्ज प्रियंका ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। वंदना डबराल, सविता उनियाल ने बताया कि बच्चों के लिए प्रॉप्स कलेक्टिंग रेस, फ्रॉग रेस, रिंग कलेक्टिंग रेस, कोन बैलेंसिंग रेस, लेमन रेस आदि रोचक खेल रखे गए। संचालन मोनिका और रेखा कोठारी ने किया। इस दौरान अध्यापिका नेहा तोमर, तनु, रेणु, कल्पना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...