ललितपुर, नवम्बर 15 -- कस्बा स्थित जीवन शिल्प इंटर कॉलेज और जीवनशिल्प पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में मुख्य बाजार में बाल दिवस मेला तथा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान ज्ञान की बातों के साथ लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का जायजा लिया और बच्चों के प्रयासों को खूब सराहा। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन समाजसेवी चौधरी प्रेमचंद जैन, चौधरी आनंद जैन ने फीता काटकर किया। इसके उपरान्त अतिथियों ने उपस्थित अतिथियों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर लोगों ने बच्चों के लगाए स्टालों पर स्वादिष्ट व्यंजनों व पकवानों का आनंद उठाया। साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर विकास जैन, प्रधानाचार्य रामाधार त्यागी, नरेश विश्वकर्मा, दीपक नामदेव, संतोष तिवारी, अमित राजोरिय...