मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि ज्ञान के समान कोई आंख नहीं है। ज्ञान हमें विजन देता है। ज्ञान की नई यात्रा की खोज दीक्षांत है। जब छात्रों में अकेले चुनौतियों का सामना करने की भावना आ जाये तभी दीक्षांत की सफलता होगी। बिना संघर्ष और चुनौती के व्यक्तित्व में खोखलापन आ जाता है। खुद को जानने की यात्रा भी ज्ञान से शुरू होती है। वे सोमवार को बीआरएबीयू के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। छह वर्ष बाद विवि का सातवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने की। दीक्षांत में पीजी के 53 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिये गये। इनमें 39 छात्राएं थीं। 95 पीएचडी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र दिये गये। उपराज्यपाल ...