छपरा, दिसम्बर 17 -- 75 से अधिक विद्यालयों के 5000 से अधिक विद्यार्थी हुए शामिल कड़ी निगरानी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई हिंदुस्तान ओलिंपियाड की परीक्षा छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में बुधवार को स्कूल परिसरों का माहौल कुछ अलग ही नजर आया। कहीं सामान्य परीक्षा का दबाव नहीं, बल्कि उत्सव जैसा वातावरण दिखा। अवसर था हिंदुस्तान ओलंपियाड 2025 का, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों में बने परीक्षा केंद्रों पर एक साथ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिले के 75 से अधिक स्कूलों के 5000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लेकर यह साबित किया कि शिक्षा के क्षेत्र में जिले की प्रतिभा किसी से कम नहीं है। सुबह से ही स्कूलों में छात्रों की चहल-पहल, अभिभावकों की उत्सुकता और शिक्षकों की सक्रियता देखने को मिली। हिंदुस्तान ओलंपियाड का आयोजन छात्र...