अयोध्या, अगस्त 26 -- भदरसा संवाददाता। कथा व्यास संपूर्णानंद ने बताया कि बिना ज्ञान और वैराग्य के भक्ति अधूरी है। आज कल व्यक्ति भक्ति तो खूब करता है, लेकिन उसके भीतर ज्ञान व वैराग्य का अभाव है। वह योगिराज भरत की तपोस्थली भरतकुण्ड पर चल रही श्री मद्भागवत कथा में द्वितीय दिन श्रोतओं को कथा पान करा रहे थे। उन्होंने व्यास तथा नारद संवाद के माध्यम से भागवत कथा की उत्पत्ति के बारे में बताया। इस अवसर पर सिद्ध पीठ कामाख्या भवानी के पीठाधीश्वर इंद्रेश कौशिक,श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर दक्षिण मुखी प्राचीन भारत गुफा के महंत परमात्मा दास,सहकारी समिति सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू,सोमनाथ बाबा,अमित सिंह,कोमल सैनी,कमल सैनी,विमल दुबे,प्रेम कुमार मौर्या,विनय पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...