रांची, फरवरी 6 -- अनगड़ा। प्रतिनिधि उषा मार्टिन विवि में गुरुवार को इंडियन नॉलेज सिस्टम एंड ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस विषय पर एक दिनी संगोष्ठी कुलपति डॉ मधुलिका कौशिक की अध्यक्षता में हुई। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता रांची विवि के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो जंग बहादुर पांडेय ने भारतीय ज्ञान परंपरा और कृत्रिम मेधा विषय पर अपनी बातों को रखा। उन्होंने कहा कि हम सभी को एक हाथ में ज्ञान तो दूसरे हाथ में टेक्नोलॉजी दोनों को साथ में लेकर चलना है ताकि हम विकसित भारत 2047 का लक्ष्य प्राप्त कर सके। युवा पीढ़ी विकसित भारत की प्राण वायु है। डॉ जयप्रकाश पांडेय ने भारतीय ज्ञान में गुरु परंपरा पर प्रकाश डाला। डॉ वासुदेव प्रसाद, विवि की कुलपति डॉ मधुलिका कौशिक और डीन एकेडमिक्स डॉ बीएन सिन्हा ने अतिथियों को सम्मानित किया। इंडियन नॉलेज सिस...