मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- टीएमयू के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की झोली में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। मेडिकल कॉलेज को एसीसीएलएमपी- एसोसिएशन ऑफ क्लिनिकल केमिस्ट्री एंड लेबोरेटरी मेडिसिन प्रैक्टिशनर्स- 2026 की 13वीं प्रीकॉन्फ्रेंस सीएमई-सह-व्यावहारिक कार्यशाला की मेजबानी का मौका मिला। इस सीएमई में फ्यूरस्टिक क्लीनिक्सः माइक्रोफ्लुइडिक्स, बिग डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से प्रयोगशाला चिकित्सा को फिर से तैयार करना है पर देश-भर के बायोकेमिस्ट्री एक्सपर्ट्स ने मंथन किया। दूसरी ओर ई-पोस्टर प्रतियोगिता में एचआईएमएस-देहरादून की डॉ. ईशा त्यागी विजेता रहीं। टीएमयू में माइक्रोबायोलॉजी की रेजिडेंट डॉ. शुभी सिंह ने दूसरा, जबकि फार्माकोलॉजी के रेजिडेंट डॉ. अमोल अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बायोकेमिस्ट्री की फैकल्टी डॉ. सदाफ अल...