कौशाम्बी, नवम्बर 29 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी कस्बा स्थित डॉ. रिजवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में शनिवार को विशेष फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों को कुशल शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया गया। उनसे अपने अनुभवों और ज्ञान को साझा करने की अपील की गई। संस्था के निदेशक डॉ. अनीश अफजल ने शिक्षकों को उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। साथ ही भविष्य में शोध करने तथा शोध पत्र लिखने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि शिक्षकों की क्षमता को बढ़ाना न केवल उनके व्यक्तिगत विकास के लिए बल्कि, छात्रों की सफलता और संस्थान की प्रगति के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने आवश्यक कौशलों के विकास पर जोर दिया। संस्था के प्रबंधक श्री कर्रार हुसैन उर्फ राशिद रिजवी, कुलसचिव सरताज आलम तथा प्लेसमेंट अधिकारी...