पटना, मई 22 -- राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां ने कहा कि जीवन में शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। ज्ञान अर्जन का काम कभी रुकना नहीं चाहिए। विद्यार्थी ज्ञान को आत्मसात कर समाज के विकास और हित में उपयोग करें। गुरुवार को वे ऊर्जा ऑडिटोरियम में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसके पहले उन्होंने वेटनरी, फिशरीज और डेयरी के विद्यार्थियों को डिग्री और उपाधि प्रदान की। राज्यपाल ने कहा कि जीवन का उद्देश्य सिर्फ डिग्री लेना नहीं है, बल्कि इसका सकारात्मक उपयोग करना है। शिक्षा का फायदा समाज, देश और मानवता को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया में हर इंसान एक दूसरे से आगे निकलना चाहता है, लेकिन माता-पिता और गुरु ही ऐसे लोग हैं, जिनकी इच्छा अपने बच्चों और छात्रों को आगे निकलते देखना चाहते हैं। अपनी मे...