समस्तीपुर, जून 13 -- पूसा। रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विवि, झांसी के पूर्व कुलपति पदम्श्री डॉ. अरविन्द कुमार ने कहा कि स्वअध्याय व शिक्षक का कोई विकल्प नहीं है। यह आपके ज्ञान को अपडेट करने व प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाते हैं। जरूरत है अनुशासित होकर ईमानदारी से लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में आगे बढ़ने की। वे गुरूवार को विवि के विद्यापति सभागार में नवनियुक्त वैज्ञानिकों के फैकल्टी इंडक्शन कार्यक्रम गुरू दक्षता के समापन समारोह के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षक को अपने व्यवहार व कार्य से छात्रों के लिए प्रेरणादायी बनने की जरूरत है। उन्होंने भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखकर सेंसर बेस्ड तकनीक, जल संरक्षण जैसे विषयों पर कार्य करने की सलाह दी। अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति डॉ. पीएस पाण्डेय ने कहा कि विवि को टॉप- 3 में ला...