आरा, मार्च 6 -- कोईलवर। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना की ओर से जारी तीन दिवसीय ज्ञानोत्सव दिवस का आयोजन प्रखंड के विद्यालयों में किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा पहली से पांचवीं, छठी से आठवीं एवं नौवीं से 12वीं स्तर के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके तहत शिक्षकों के निर्देशन में बच्चों ने कविता, कहानी, निबंध, लेखन, भाषण, चित्रांकन, रंगोली, पेटिंग, संगीत, नुक्कड़ नाटक, कबाड़ से जुगाड़ सहित विभिन्न तरह के रचनात्मक कार्यों में सहभागिता दिखाई। बच्चों द्वारा निर्मित वस्तुओं एवं कार्यों को अभिभावकों ने भी काफी सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...