नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार 2026 के लिए अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनावी सहायता संस्थान (आईआईडीईए) के अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे। आयोग ने बुधवार को बताया कि ज्ञानेश कुमार तीन दिसंबर को स्टॉकहोम में आयोजित होने वाली आईआईडीईए के सदस्य देशों की परिषद की बैठक में यह पदभार संभालेंगे। अध्यक्ष के रूप में वह 2026 में परिषद की सभी बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। आईआईडीईए 1995 में स्थापित एक ऐसा संगठन है, जो दुनिया भर में लोकतांत्रिक संस्थाओं और चुनाव प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में 35 देशों की सदस्यता और पर्यवेक्षक के रूप में अमेरिका और जापान के साथ, यह संगठन समावेशी, लचीले और जवाबदेह लोकतंत्रों को बढ़ावा देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...