मुजफ्फर नगर, जून 17 -- क्षेत्र की धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री ज्ञानेश्वर सेवा दल के प्रबंधक दीपेश गुप्ता एड. ने बताया कि 101 सनातन धर्म प्रेमियों को महाभारत कालीन युद्ध क्षेत्र कुरुक्षेत्र श्री गीता ज्ञान उपदेश स्थल, ब्रह्म सरोवर, सूर्य कुंड, स्थानेश्वर महादेव कुरुक्षेत्र एवं श्री खाटू श्याम शीश दान स्थल चुलकाना धाम की यात्रा कराई गई। इस यात्रा को कराने में अध्यक्ष सतीश कुमार, प्रवक्ता निशांत कांबोज एड., सुरेंद्र बंसल, संदीप प्रजापति एड., आशुतोष बंसल एड., मोनू गुर्जर, भारत गोयल एड., सतीश प्रजापति का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...