रामपुर, सितम्बर 19 -- बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फर्जी नियुक्ति के मामले में फंसी निलंबित सहायक अध्यापक को अंतिम नोटिस जारी एक सप्ताह के भीतर वेतनमान जमा करने का निर्देश दिया है। एक सप्ताह के भीतर लिए गए वेतनमान को जमा न करने पर राजस्व विभाग के द्वारा लिए गए 21 लाख रूपये के वेतन की वसूली की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग की और से फर्जी नियुक्ति के मामले में फंसी निलंबित शिक्षिका ज्ञानेश्वरी को फर्जी नियुक्ति पर लिए गए वेतनमान की जमा करने के लिए दो बार नोटिस जारी किया है। लेकिन ज्ञानेश्वरी ने दोनों नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद गुरूवार को बीएसए ने उसे अंतिम नोटिस जारी आठ दिन के भीतर लिए गए वेतनमान को जमा करने का निर्देश दिया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता ने जनवरी 2023 में डीएम रविंद्र कुमार मांदड़...