एटा, जुलाई 28 -- नई दिल्ली लोदी रोड स्थित इंडिया हैवीटेट सेंटर में पीपल मैन फाउंडेशन के इनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी एंड बिजनेस एन्क्लेव में जीआईसी एटा के दो पूर्व छात्र पर्यावरणविद ज्ञानेंद्र रावत, मैनपुरी एआरएम संजीव यादव तथा आशा फांउडेशन धुमरी के तरुण कुमार सम्मानित किए गये। सम्मान समारोह में ज्ञानेन्द्र रावत को पर्यावरण, पत्रकारिता और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए बाबा आमटे मैमोरियल अवार्ड, संजीव यादव को एटा पुस्तक मेला आयोजन, सामाजिक क्षेत्र में युवाओं के शैक्षणिक उन्नयन तथा फुटबाल, अन्य खेलों के संरक्षण के लिए अर्थ गार्जियन अवार्ड, तरुण कुमार को सामाजिक कार्यों के लिए सोशल वारियर अवार्ड से मुख्य अतिथि एमिटी यूनिवर्सिटी कुलपति प्रोफेसर डा. पीवी शर्मा ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में पद्मश्री जितेन्द्र सिंह शंटी, भारत भूषण त...