हरिद्वार, नवम्बर 9 -- शिवालिक नगर स्थित कला वीथिका में पंचम अखिल भारतीय समकालीन कला प्रदर्शनी का रविवार को शुभारंभ हो गया। उद्घाटन उत्कर्ष ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री कलाभूषण राजेन्द्र सिंह पुण्डीर ने दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध लोककला चितेरी डॉ. स्मिता तिवारी उपस्थित रहीं। आयोजक आनंद आर्ट मिशन के सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी के लिए 90 में से 45 कलाकारों की कृतियां चयनित की गईं। निर्णायक प्रो. सुनील सक्सेना रहे। 16 कलाकारों को उत्कृष्ट कृतियों के लिए सम्मानित किया गया, जिनमें कानपुर के शशांक दुबे, देहरादून के कर्नल भरत भंडारी, हरिद्वार के जय गुप्ता, सन्त शर्मा और संजय जायसवाल प्रमुख रहे। देहरादून के वरिष्ठ कलाकार ज्ञानेन्द्र कुमार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड ...