बागपत, नवम्बर 8 -- ढिकौली ग्राम प्रधान, दोघट के स्कूल संचालक और ढिकौली के ग्रामीण से रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी देने वाले कुख्यात बदमाश ज्ञानेंद्र ढाका से जेल में मुलाकात करने वाले लोग पुलिस के रड़ार पर आ गए है। बागपत के साथ ही दिल्ली की तिहाड़ और ललितपुर जेल में उससे मुलाकात करने वाले लोगों का ब्यौरा तैयार किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों की मानें, तो जांच में दोषी पाए जाने वाले मुलाकातियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, ढिकौली गांव के हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू की हत्या के मामले में गांव का ही कुख्यात बदमाश ज्ञानेंद्र ढाका फिलहाल ललितपुर जेल में बंद है। जेल में बंद होते हुए भी उसने गत पांच नवंबर को बागपत जनपद में कई लोगों के पास फोन कर रंगदारी मांगी और रंगदारी न देने पर जान से मार देने की धमकी दी गई। प्रभारी जेल अधीक्षक लल...