सीवान, जून 21 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के बड़हरिया - मीरगंज मुख्य मार्ग स्थित ज्ञानी मोड़ के बाजार के अलावा चौक - चौराहे पर रात में उजला करने के उद्देश्य से लगा स्ट्रीट लाइट आज वर्षों से शोभा का केंद्र बना हुआ है। पूरा बाजार शाम होते ही चौक चौराहे अंधकार में डूब गया है। इतना ही नहीं बाजार के प्रकाश के उद्देश्य से एमपी कोटा से लगा स्ट्रीट लाइट खराब हो चुका है। एमपी कोटा से बाजार में प्रकाश के उद्देश्य से स्ट्रीट लाइट बिलकुल खराब हो चुका है। बतादें की इस स्ट्रीट लाइट को ज्ञानी मोड़ नहर चौक के पास लोक सभा चुनाव के पहले लगाया गया, जो महज तीन से चार महीने के खराब हो गया। इसकी सूचना भी बाजार के लोगों दे चुके है लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। जिससे बाजार के तमाम दुकानदाराे में नाराजगी है। सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू तिवारी ने बताया कि जब स्ट्री...