सीवान, सितम्बर 22 -- मबड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड में दुर्गापूजा की तैयारी जोर-शोर शुरू कर दी गई है। पूजा समिति के सदस्यों में काफी अधिक सक्रियता देखने को मिल रही। जैसे-जैसे दशहरा नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे भव्य पंडाल व मूर्ति निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। ज्ञानी मोड़ पर समस्तीपुर के कारीगरों द्वारा अयोध्या के राम मंदिर की तरह भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जो क्षेत्र में आकर्षण का केन्द्र होगा। समस्तीपुर के कारीगरों द्वारा ही भव्य मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है। ज्ञानी मोड़ पर 1975 से लगातार पूजा पंडाल का निर्माण कर दुर्गापूजा मनाई जाती है। इस वर्ष मूर्ति की लंबाई लगभग 12 फीट से अधिक है। इसमें दुर्गा मां की प्रतिमा के अलावा लक्ष्मी, गणेश कार्तिक भगवान व सरस्वती जी की मूर्ति बनाई जा रही है। इस बार पूजा से लेकर विसर्जन तक ...