बोकारो, मई 9 -- ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में गुरूवार को संयंत्र के विभिन्न विभागों के कर्मियों के तकनीकी प्रशिक्षण हेतु इलेक्ट्रो हाइड्रोलिक लैब , कंप्यूटर लैब व एबीबी ड्राइव्स के प्रशिक्षण कीट का उद्घाटन अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी आर महापात्रा ने किया। उदघाटन सत्र में अधिशासी निदेशक (संकार्य) के साथ मुख्य महाप्रबंधक( अनुरक्षण) शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत् ) देवाशीष सरकार व मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा उपस्थित थी। मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा ने सभी प्रतिभागियों एवं मुख्य अतिथियों का स्वागत किया तथा कर्मियों के तकनीकी प्रशिक्षण हेतु इलेक्ट्रो हाइड्रोलिक लैब , कंप्यूटर लैब तथा ए बी बी ड्राइव्स के प्रशिक्षण कीट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य महाप्रबंधक( अनुरक्षण) शरद गुप्ता न मुख्य म...