मुजफ्फर नगर, मई 13 -- सीबीएसई द्वारा कक्षा 10 व 12 के घोषित किये गए परीक्षा परिणाम में मीरापुर कस्बें के ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।स्कूल का 12वीं का रिजल्ट 96.8% तथा 10वीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा तानिया सिंगल ने 94.4 % अंक प्राप्त कर कॉलेज व तहसील को टॉप करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मंगलवार को घोषित सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में ज्ञानस्थली की कक्षा 12 की छात्रा तानिया सिंगल ने 94.4% अंक के साथ कॉलेज टॉप करने के साथ साथ पूरी जानसठ तहसील को टॉप किया। कॉलेज के कक्षा 12 के छात्र जयंत चौधरी ने 91.6% अंक प्राप्त कर कॉलेज में द्वितीय तथा छात्रा वृन्दा गुप्ता,अंशिका पंवार व छात्र ध्रुव गुप्ता ने 90.6% अंक के साथ सयुंक्तरूप से कॉलेज में तीसरा स्थान प्राप्त किय...