मुजफ्फर नगर, अगस्त 15 -- कस्बें की शिक्षण संस्था ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। बालकृष्ण व राधा के रूप में सजे बच्चों ने मन मोह लिया। इस दौरान बच्चों ने आकर्षक लीलाएं प्रस्तुत की। ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान व नर्सरी विंग इंचार्ज लीना शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान बच्चों ने भक्ति भाव से सराबोर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ पेश की। राधा-कृष्ण की झांकियों और रासलीला ने पूरे वातावरण को भक्ति रस से भर दिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान, जूनियर विंग इंचार्ज लीना शर्मा, रितु नंदवानी, मनिन्दर कौर, अमनप्रीत कौर, सोनिया सैनी, लक्ष्मी गंगपुरी और ...