औरैया, नवम्बर 14 -- ज्ञानस्थली अकादमी औरैया में शुक्रवार को बाल दिवस मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. लवलेश सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन करके की। बाल दिवस के उपलक्ष में आयोजित इस मेले में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना, वेलकम सॉन्ग और समूह गीत ने सभी का मन मोह लिया। चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर विशेष नृत्य प्रस्तुति भी दी गई। बालिकाओं की शिक्षा पर आधारित नाटिका ने कार्यक्रम में सामाजिक संदेश देते हुए उपस्थित सभी लोगों को प्रभावित किया। मेले में नन्हे-मुन्नों ने छोटे-छोटे स्टॉल लगाकर अपने विक्रेता अभिनय से सभी का ध्यान खींचा। बच्चों की रचनात्मकता और प्रस्तुति को देखते हुए प्...