उत्तरकाशी, नवम्बर 13 -- ज्ञानसू में सिंचाई गूल और नहर पर अवैध अतिक्रमण होने से आम लोगों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। पालिका सभासद मनीष पंवार ने एसडीएम से मुलकात कर ज्ञानसू में अतिक्रमण हटाने की मांग की है। कहा कि अतिक्रमण होने से आम लोगों को आने जाने का रास्ता नहीं मिल पा रहा है। जिससे लोग काफी परेशान है। गुरूवार को एसडीएम से मुलाकात में सभासद मनीष राणा ने बताया कि ज्ञानसू के ज्युला नामे तोक पर स्थित सिंचाई गूल और नहर कृषकों की सिंचाई के लिए विभाग की ओर से निर्मित की गई थी। जिस पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है। जिससे कृषकों के खेतों में जाने वाला रास्ता व गूल नहर का जल प्रवाह बाधित हो रहा है। इसके साथ ही किसानों की फसलें की सिंचाई प्रभावित हो रही है। वहीं, फसलों को लाने जाने में भी काफी कठिनायों का सामना करना प...