मुजफ्फर नगर, मई 1 -- नई मंडी की चौड़ी गली स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में 108 आचार्य ज्ञानसागर अवतरण दिवस बड़े धूमधाम से शाकाहार दिवस के रूप मे मनाया गया, जिसमें, बुढाना जैन समाज, शाहपुर जैन समाज, मुनीम कालोनी जैन समाज, चौड़ी गली जैन समाज, सुरेन्द्रनगर जैन समाज, जैन मिलन जैन समाज आदि भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित हुआ। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में आचार्य ज्ञानसागर महाराज की विशेष प्रकार से पूजा की गई। एक एक अर्घ जल, चंदन, अक्षत,पुष्प, दिप, धूप, फल, महाअर्घ विभिन्न समाज के लोगो तथा स्थानीय लोगों ने नाचते गाते बड़ी भक्ति के साथ चढाया। इस अवसर पर 105 कुमुदमति माता, सुजानमतिश माता, दयामति माता ने अपने अपने प्रवचन में ज्ञानसागर के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन पुनीत जैन एवं रिषभ जैन ने संयुक्त रुप से किया। डा. जय कुमार जैन द्वारा मंगलाचरण किय...