बरेली, अक्टूबर 8 -- बरेली। आईवीआरआई में संयुक्त निदेशालय प्रसार शिक्षा की ओर से 'सॉफ्ट स्किल्स फॉर पर्सनैलिटी डेवलपमेंट विषय पर वैल्यू एडेड कोर्स 'ज्ञानशाला का शुभारंभ किया गया। प्रसार शिक्षा की जेडी डॉ. रूपसी तिवारी ने कहा कि हार्वर्ड विश्वविद्यालय के एक अध्ययन के अनुसार, किसी व्यक्ति की नौकरी में सफलता का लगभग 85 प्रतिशत हिस्सा उसके सॉफ्ट स्किल्स एवं व्यवहार कुशलता पर निर्भर करता है, जबकि मात्र 15 प्रतिशत हिस्सा तकनीकी ज्ञान पर आधारित होता है। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यार्थियों के कुछ एक्टिविटी भी कराए गए। डॉ. रूपसी ने कार्यक्रम में शामिल 25 विद्यार्थियों को अपने भावनात्मक व्यवहार एवं प्रतिक्रियाओं पर चिंतन करने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...