वाराणसी, फरवरी 12 -- वाराणसी, संवाददाता। सिविल जज सीनियर डिविजन (फास्ट ट्रैक कोर्ट) युगल शंभू की अदालत ने मंगलवार को ज्ञानवापी के 1991 के मूलवाद में पूर्व के वादी हरिहर पांडेय की बेटियों की पक्षकार बनाने संबंधित अर्जी के पुन: सुनवाई से इनकार कर दिया। पुन: सुनवाई संबंधी आवेदन खारिज कर दिए गए। पिछली तिथि पर वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी की ओर से आपत्ति दाखिल की गई थी। हरिहर पांडेय की मृत्यु के बाद इस मुकदमे को संचालित करने के लिए उनकी बेटियों मणिकुंतला तिवारी, नीलिमा मिश्र, रेनू पांडेय ने पक्षकार बनाने की गुहार लगाई गई थी। इस मामले की सुनवाई चल रही थी। इस बीच पिछली तारीख पर पर कोर्ट ने वादी रहे मृतक सोमनाथ व्यास के भतीजे योगेन्द्र नाथ व्यास की ओर से पक्षकार बनाने संबधित अर्जी खारिज कर दी थी। इस आधार पर हरिहर पांडेय की बेटियों के अधिवक्ता ने उन...