वाराणसी, अक्टूबर 29 -- वाराणसी, संवाददाता। ज्ञानवापी के सील वुजूखाना के ताले पर लगे कपड़े को बदलने की मांग वाली अर्जी पर बुधवार को जिला जज संजीव शुक्ला की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद आदेश के लिए 10 नवंबर की तारीख तय कर दी है। पिछली तारीख पर विशेष शासकीय अधिवक्ता राजेश मिश्रा को कपड़ा बदलने संबंधी अर्जी पर नॉटप्रेस (दाखिल अर्जी पर अपनी ओर से जोर न देना) और आपसी सहमति पर बात हुई थी। तब अधिवक्ता राजेश मिश्रा ने उच्चाधिकारियों से वार्ता के लिए समय मांगा था। बुधवार को कोर्ट में विशेष शासकीय अधिवक्ता ने अर्जी पर नॉटप्रेस से इनकार कर दिया। साथ ही यह भी कहा कि सिर्फ तालों के जर्जर कपड़े ही बदलने हैं। इसलिए किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इस पर इंतजामिया कमेटी की ओर से कहा गया कि वुजूखाना को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स...