वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी। अपर जिला जज (सप्तम) विकास कुमार की कोर्ट में मंगलवार को वर्ष 1991 के ज्ञानवापी प्रकरण के पुराने मामले में नियुक्त वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी के खिलाफ दाखिल रिवीजन अर्जी पर सुनवाई हुई। अधिवक्ता अनुष्का तिवारी ने मूल पत्रावली अवर न्यायालय से तलब करने की मांग की। कोर्ट ने सुनवाई के लिए एक दिसंबर की तिथि निर्धारित की। पिछले माह अनुष्का तिवारी की ओर से जिला जज की कोर्ट में रिवीजन अर्जी दाखिल की गई थी। इसमें कहा गया था कि मूल वाद में वादमित्र की नियुक्ति गलत तरीके से हुई है। इस संबंध में एफटीसी कोर्ट में वादमित्र को हटाने की अपील की गई थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था। इसलिए अधिवक्ता ने सिविल जज सीनियर डिविजन के आदेश को निरस्त करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...