वाराणसी, फरवरी 2 -- वाराणसी, हिटी। ज्ञानवापी से संबंधित 1991 से सिविल जज सीनियर डिविजन एफटीसी कोर्ट में लंबित मूल वाद को ट्रांसफर करने की अर्जी पर शनिवार को जिला जज संजीव कुमार पांडेय की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद 13 फरवरी के लिए आदेश सुरक्षित रखते हुए 15 फरवरी को मूल पत्रावली पर सुनवाई के लिए तिथि नियत की है। लॉर्ड ज्योतिर्लिंग आदिविश्वेश्वर विराजमान की वादमित्र अधिवक्ता अनुष्का तिवारी और इंदु तिवारी ने पिछले वर्ष जिला जज की अदालत में स्थानांतरण अर्जी देकर निचली अदालत से मुकदमा मंगाकर खुद सुनने की गुहार लगाई थी। शनिवार को एक बार फिर अर्जीकर्ता की ओर से बताया गया कि जिला जज ने पूर्व में ज्ञानवापी संबंधित कई पत्रावलियां ट्रांसफर की थी। 1991 का वाद भी सामान्य प्रकृति का है। अनुदेश भी सामान्य है। सबका उद्देश्...