वाराणसी, दिसम्बर 2 -- वाराणसी। अपर जिला जज (सप्तम) विकास कुमार की कोर्ट में सोमवार को 1991 के ज्ञानवापी प्रकरण में नियुक्त वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी के खिलाफ दाखिल रिवीजन अर्जी पर सुनवाई टल गई। इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से आपत्ति दाखिल करनी है। जो अब तक दाखिल नहीं हुई। इसलिए मामले की सुनवाई नहीं हो पाई। इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 18 दिसंबर की तिथि नियत की है। पिछले माह अधिवक्ता अनुष्का तिवारी की ओर से जिला जज की कोर्ट में रिवीजन अर्जी दाखिल की गई थी। कहा गया है कि मामले में 11 अक्टूबर 2019 को पारित आदेश के जरिए अधिवक्ता विजय शंकर रस्तोगी को वाद मित्र नियुक्त किया गया। इसमें विजय शंकर रस्तोगी को मंदिर न्यास के सचिव बताकर बिना किसी सार्वजनिक सूचना के एकतरफा और बिना पारदर्शिता के वादमित्र नियुक्त किया गया। ज्ञानवापी में नियुक्त वाद...