वाराणसी, मार्च 7 -- वाराणसी। ज्ञानवापी में नए मंदिर के निर्माण और हिंदुओं को पूजा-पाठ करने का अधिकार देने के मुद्दे पर स्वयंभू विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग की ओर से स्व. पं.सोमनाथ व्यास, डॉ.रामरंग शर्मा तथा पं.हरिहर नाथ पांडेय की ओर से 1991 में दाखिल मुकदमे की गुरुवार को सिविल जज (सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक) युगुल शंभू की अदालत में सुनवाई हुई। मुकदमे के वादी रहे पं. हरिहर पांडेय की बेटियों मणिकुंतला तिवारी, नीलिमा मिश्रा और रेनू पांडेय की ओर से मुकदमे में पक्षकार बनाए जाने के लिए दाखिल प्रार्थना पत्र पर पक्षकारों की बहस पूरी होने के बाद अदालत ने आदेश के लिए 11 मार्च की तिथि मुकर्रर की है। स्व. हरिहर पांडेय के पुत्रियों की प्रार्थना पत्र पर आपत्ति करते हुए वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने मुकदमे के संचालन के लिए गठित ट्रस्ट डीड की प्रति अदालत में ...