वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी। ज्ञानवापी मामले में तीन साल पूर्व जमीन की अदला-बदली को गलत बताते हुए विश्वनाथ कारिडोर की सारी जमीन बाबा विश्वनाथ के नाम करने के लिए अधिवक्ता नित्यानंद राय की ओर से वाद दाखिल है। मामले में बुधवार को सुनवाई होनी थी। सिविल जज सीनियर डिविजन हितेश अग्रवाल के अवकाश पर होने ये सुनवाई नहीं हो सकी। अब 8 जनवरी को सुनवाई होगी। रिवीजन अर्जी 2 को सुनेगी कोर्ट जिला जज संजीव शुक्ला की कोर्ट में बुधवार को क्षेत्राधिकार को लेकर दाखिल रिवीजन अर्जी पर सुनवाई टल गई। अगली सुनवाई 2 दिसंबर को होगी। प्रकरण के अनुसार अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी और सुन्नी वक्त बोर्ड की सुनवाई के क्षेत्राधिकार को लेकर दाखिल अर्जी सिविल जज सीनियर डिविजन एफटीसी कोर्ट से खारिज की थी। इस आदेश के खिलाफ सत्र न्यायालय की कोर्ट में रिवीजन अर्जी दाखिल की थी।...