अल्मोड़ा, अगस्त 13 -- रानीखेत। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में यहां ब्राइट पब्लिक जूनियर हाईस्कूल चौकुनी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, (नशा मुक्ति )पर चार्ट बनाओ प्रतियोगिता, (रक्षाबंधन) पर राखी बनाओ प्रतियोगिता, (हर घर तिरंगा) पर तिरंगा बनाओ प्रतियोगिता, नर्सरी क्लास के बच्चों के लिए-(शब्द बनाओ) प्रतियोगिता और (चित्र में रंग भरो) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चार्ट बनाओ प्रतियोगिता में कोमल बिष्ट पहले, तमन्ना दूसरे, तन्मय अधिकारी तीसरे स्थान पर रहे।मानव सिंह को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सामान्य ज्ञान में तमन्ना अधिकारी, कोमल बिष्ट, प्रियांशु अधिकारी, कृशांगी बिष्ट, राखी बनाओ में प्रिया, कृतिका, सौरभ, दिव्यांशी ने बाजी मारी।तिरंगा प्रतियोगिता में अभिनव कुमार, मुकुंद बिष्ट, निवेदिता रावत, भूमिका बिष्ट अव्वल रहे।शब्द बनाओ याम्या बिष्ट, ...