आरा, मार्च 9 -- बड़हरा, संवाद सूत्र । भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के ज्ञानपुर-सेमरिया गांव में नवनिर्मित मंदिर में शुरू हुए पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन रविवार को पंचाग पूजन और अरणी मंथन हुआ। आज सोमवार को मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना करने के साथ माता दुर्गा, काली और श्री बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित कर इनमें प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। इसके लिए वाराणसी, वृंदावन और मथुरा से पूजा-पाठ में महारथ हासिल करने वाले आचार्य आए हुए है। इन आचार्यों के सानिध्य में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गंगा नदी के तटवर्ती दियारा इलाके के लोगों के अलावा दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा पूजन के लिए बना यज्ञ मंडप में लगे बाजों में हो रहे वैदिक मंत्रोचारण से पूरा ग्रामीण परिवेश भक...