भदोही, फरवरी 17 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे प्रशासन प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ मेले को लेकर लगातार गाड़ियों का परिचालन कर रहा है। ज्ञानपुर रोड होते हुए मालदा टाउन से झूसी के बीच तीन जोड़ी गाड़ियों का परिचालन किया जाएगा। 03417 मालदा टाउन-झूसी कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 16 एवं 23 फरवरी को मालदा टाउन से तथा 03418 झूसी-मालदा टाउन कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 17 एवं 24 फरवरी को झूसी से चलाई जाएगी। गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक, शयनयान श्रेणी के चार, साधारण द्वितीय श्रेणी के सात तथा जीएसएलआरडी के दो समेत कुल 14 कोच होंगे। इसी तरह 03429 मालदा टाउन-झूसी कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 17 एवं 24 फरवरी को मालदा टाउन से तथा 03430 झूसी-मालदा टाउन कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 18 एवं 25 फरवरी को झूसी से चलाई जायेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, ...