लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- शहर से पांच किलोमीटर दूर गोला रेंज के गांव ज्ञानपुर में फिर तेंदुआ देखे जाने से हड़कंप मच गया। ज्ञानपुर गांव के उत्तर महेवागंज निवासी संजय सिंह का फार्म हाउस बना है। संजय सिंह ने अपने खेत के चारों ओर बाउंड्री वाल बनवा रखी है। लखीमपुर निवासी रतन कुमार अपने परिवार के साथ फार्म हाउस पर रहकर रखवाली करता है। तथा मवेशी भी पाल रखे हैं। मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे रतन की पत्नी नेहा सब्जी के लिए खेत में लोबिया तोड़ने जा रही थी। तभी बाउंड्रीवाल पर तेंदुआ बैठे देख शोर मचाते हुए उल्टे पांव भागी। और तेंदुआ होने की जानकारी संजय सिंह व वन विभाग को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। तेंदुआ होने की जानकारी पाकर तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गए। टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से गन्ने के खेतों में लोकेशन ट्रेस कर रही है। करीब 15 दिन...