आरा, मार्च 8 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के ज्ञानपुर सेमरिया गांव में नवनिर्मित मां दुर्गा, काली व बजरंगबली में प्राण प्रतिष्ठा के लिए शनिवार को जल यात्रा निकाली गई। हाथी, घोड़ा और गाजे-बाजे के साथ निकली जल यात्रा में सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर परिसर से लगभग 10 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर सिन्हा गंगा नदी घाट पर स्नान और विधिवत पूजा-अर्चना कर कलश में गंगाजल भर मंदिर के प्रांगण में लाया गया । जल यात्रा में श्रद्धालुओं के जयकारे की आवाज से कुछ समय के लिए इस क्षेत्र का ग्रामीण परिवेश भक्तिमय हो उठा था। रविवार को पंचांग पूजन और अरणी मंथन आगामी 10 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा, 11 मार्च को 24 घंटे का हरिनाम संकीर्तन और 12 मार्च को भव्य भंडारा और दोगोला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दोगोला मुकाबल...