आरा, जून 16 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड स्थित ज्ञानपुरा गांव में सोमवार को शहीद चंदन यादव का पांचवां शहादत दिवस मनाया गया। उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों ने शहीद को याद किया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद के भाई सूबेदार देवकुमार सिंह और उनके पिता हृदयानंद सिंह की ओर से की गई। मौके पर मौजूद पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा कि यदि वे विधायक बनते है तो शहीद के सम्मान में पार्क, खेल मैदान की चाहरदीवारी व सड़क निर्माण पहले फंड से करेंगे। शहीद को समाजसेवी सुरेश पहलवान, श्याम बाबू सिंह, बिरेंद्र सिंह, सूबेदार सिंह, सत्यनारायण सिंह, जनार्दन सिंह, सुबाष यादव, मनीष सिंह, पुतुल सिंह, अर्मेंद्र ब्यास, भुनेश्वर सिंह, पुतुल बाबा, रामदुलार सिंह, श्याम बिहारी सुंदर, जितेंद्र गिरी, सेठ यादव, रामबाबू सिंह सहित कई ने माल्यार्पण क...