नई दिल्ली, अगस्त 8 -- ज्ञानधारा : पशुओं के पोषण का पूर्ण समाधान ज्ञानधारा, उत्तर भारत की एक अग्रणी कैटल न्यूट्रिशन कंपनी, जिनके संयंत्रों में हर बैच की जांच अत्याधुनिक तकनीकों जैसे एन.आई.आर. और एम.पी.ए.ई.एस. से की जाती है जो पशुओं की संपूर्ण स्वास्थ्य सम्बंधित आवश्यकताओं को समझते हुए एक ऐसा पशु आहार बनाती है जो न केवल मिनरल्स और प्रोटीन से भरपूर होता है, पशु आहार में अफ्लाटॉक्सिन भी नियंत्रित होता है ज्ञानधारा का उद्देश्य केवल पशु आहार का व्यापार करना नहीं है, बल्कि पशुपालको को वैज्ञानिक पद्धतियों से दूध उत्पादन बढ़ाने और पशु का स्वास्थ सुधारने के लिए प्रशिक्षित और समर्थ बनाना है।अमित सियाल का भरोसा अब ज्ञानधारा - बढ़िया वाला पशु आहार ज्ञानधारा की कहानी सिर्फ एक ब्रांड की नहीं, बल्कि उस भरोसे की है, जिसे आजमाया गया, परखा गया और अपनाया गया।...