लखीसराय, दिसम्बर 21 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (C) के तहत प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में कमजोर वर्ग एवं अलाभकारी समूह के बच्चों का नामांकन अब ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए यह ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया 02 जनवरी, 2026 से Go Live होगी। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों कों निर्देश जारी किया हैं। जारी पत्र के उन्होंने कहा है की , ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से नामांकन की प्रक्रिया समय-सारणी के अनुसार संपन्न किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों द्वारा Intake Capacity...