दरभंगा, मई 29 -- दरभंगा। ज्ञानज्योति स्कूल ऑफ नर्सिंग में बुधवार को पोषण दिवस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें एएनएम व जीएनएम छात्राओं के पांच अलग-अलग समूह बनाए गए थे। प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्था के सचिव रविन्द्र कुमार एवं मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक यादव ने किया। प्रतिभागियों ने निर्णायकों के सवालों का सटीक जवाब देकर उन्हें प्रभावित कर दिया। शिक्षिका कोमल कुमारी, शिक्षक नितेश रमन, राजीव कुमार रंजन, स्नेहा कुमारी, प्रतिभा रानी, विवेक रंजन, पूजा झा, दीपक कुमार, दिवाकर यादव, गोलू कुमार यादव व गमगम समेत कॉलेज के सभी प्राध्यापक व इंस्ट्रक्टर्स ने उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...