चाईबासा, अप्रैल 28 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में उद्योगपति पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता मंगलवार 29 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही है। उद्घाटन मैच में गत वर्ष की चैंपियन टीम पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा का मुकाबला संत विवेका इंगलिश स्कूल चाईबासा से प्रातः 7 बजे से होगा। जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। 20-20 ओवरों के खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम जिला के कुल ग्यारह स्कूल भाग ले रहे हैं। सभी टीमों को तीन ग्रुप में बाँटा गया है। ग्रुप-ए में गत वर्ष की विजेता टीम पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के अलावे संत विवेका इंगलिश स्कूल चाईबासा, संत जेव...