चाईबासा, मई 9 -- चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में संत जेवियर्स उच्च विद्यालय, चाईबासा ने आइडियल इंगलिश मीडियम स्कूल, जगन्नाथपुर को एक रोमांचक मुकाबले में मात्र एक विकेट से पराजित किया। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आइडियल इंगलिश स्कूल जगन्नाथपुर की पूरी टीम 12.1 ओवर में मात्र 45 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस टीम की ओर से अस्मत ने 17 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। संत जेवियर्स उच्च विद्यालय की ओर से शंकर सामड़ ने 26 रन देकर 4 विकेट तथा सावन गोप ने 4 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। सरीम सज्जाद को दो सफलता हाथ लगी। जीत के लिए निर्...