चाईबासा, अप्रैल 29 -- चाईबासा। पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में संत विवेका इंगलिश स्कूल चाईबासा ने गत वर्ष की चैंपियन टीम पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में 113 रनों से पराजित किया। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संत विवेका इंगलिश स्कूल ने निर्धारित बीस ओवर में 173 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस टीम की ओर से अंकित कुमार पासवान ने 30, चंदन प्रसाद ने 19, देवेंद्र सोनखर ने 18 तथा नवनीत शर्मा ने 17 रन बनाए। सरस्वती शिशु मंदिर की ओर से निलेश कुमार दास ने 28 रन देकर 3 विकेट तथा मयंक पाठक ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए। आनंद बोदरा, मोहित कुमार दास, अनीक राय एवं उज्जवल शर्मा को एक-एक...