चम्पावत, सितम्बर 28 -- खंड विकास अधिकारी अशोक सिंह अधिकारी ने टनकपुर-बनबसा क्षेत्र की जनता के लिए ज्ञानखेडा पंचायत भवन में एक विशेष जनता समाधान दिवस आयोजित किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया गया। इस दौरान 325 जॉब कार्ड का पंजीकरण, 250 परिवार रजिस्टर की प्रतियों का वितरण और 15 विधवा पेंशन आवेदन संबंधित विभाग को प्रस्तावित किए गए। साथ ही उपस्थित स्थानीय जनता की 500 से अधिक समस्याओं का त्वरित निवारण किया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, सीडीओ जीएस खाती, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...