गोरखपुर, सितम्बर 21 -- गोरखपुर/बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पहाड़ों पर हो रही बारिश से जिले होकर गुजरने वाली नदियां उफान पर हैंRs.। आलम यह है कि बड़हलगंज क्षेत्र के तराई क्षेत्रों में सरयू नदी ने शनिवार को ज्ञानकोल गांव के मोहन यादव का पक्का मकान और जनार्दन यादव की झोपड़ी पूरी तरह बहा दी, जबकि सप्ताह पहले बंशी यादव का मकान भी नदी की तेज धारा में समा गया था। अब नदी की कटान कंता यादव के मकान तक पहुंच चुकी है। इसके साथ ही फूलचंद यादव, रामजीत, सबरजीत, जनार्दन, जयप्रकाश, अशोक सहित कम से कम 15 किसानों के मकानों पर खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि गोला तहसील के ज्ञानकोल गांव में प्रशासन ने शनिवार को सुबह 400 और शाम को 400 राहत पैकेट नाव से घर-घर पहुंचाकर बांटे। दो मेडिकल टीमें फील्ड में सक्रिय हैं। अब तक 285 ओआरएस पैकेट और 269 क्लोरीन टैबलेट...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.